India T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम का ऐलान; चहल की वापसी तो संजू सैमसन को भी मिली जगह, हार्दिक बने उपकप्तान

4 months ago 122245


India T20 World Cup 2024 : अमेरिका में एक जून से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम का मंगलवार को ऐलान कर दिया।

टीम की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को ही दी गई है जबकि ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान चुना गया है। वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है।


चहल और संजू सैमसन को मिली जगह

पिछली बार T20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने में असफल रहने वाले युजवेंद्र चहल की इस बार टीम में वापसी हो गई है। उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और 9 मैचों में 13 विकेट चटके हैं।

इसके अलावा आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रन बना रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। संजू ने भी आईपीएल में अब तक खेले 9 मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है और 77.00 की एवरेज तथा 161.09 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाये है।

वहीं, आईपीएल में वापसी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी मुख्य विकेट कीपर के रूप में टीम में चुना गया है और बैकअप विकेट कीपर के रूप में केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को प्राथमिकता दी गई है।

इसके अलावा शिवम दुबे (Shivam Dubey) को भी 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम में जगह दी गई है। दुबे ने आईपीएल 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और अपने बल्ले से जमकर हल्ला बोला है जिसका फल उन्हें मिला गया है।


अगरकर और जय शाह के बीच अहमदबाद में बैठक के बाद टीम इंडिया का एलान

अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम के चयन पर निर्णय लेने के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) और अजीत अगरकर के नेतृत्व वाले चयन पैनल के बीच अहमदाबाद में बैठक हुई। सभी टीमों को 1 मई तक अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम की लिस्ट आईसीसी (ICC) के पास जमा करनी है।


T20 World Cup के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (वीसी), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह , जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी : शुबमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।