Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA 300 के आसपास, INDIA गठबंधन दे रहा टक्कर

3 months ago 79038

लोकसभा चुनाव 2024 की 543 सीटों पर मंगलवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। मतगणना की शुरुआत होते है रुझान सामने आने लगे हैं। दोपहर होने तक यह साफ हो जाएगा कि इस बार किसकी सरकार बनेगी। क्या एक बार फिर देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ आएगी या फिर ऐसे चौकाने वाले नतीजे आएंगे जिसकी उम्मीद विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन कर रहा है?

बता दें कि लोकसभा की 543 सीट हैं लेकिन गुजरात के सूरत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण 542 सीट के लिए ही वोटों की गिनती की जा रही है। चुनाव आचार नियमावली के अनुसार मतगणना में पहले डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) की गिनती की और आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में दर्ज मतों की गिनती शुरू हुई।


लोकसभा की 543 सीट हैं लेकिन गुजरात के सूरत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण 542 सीट के लिए ही वोटों की गिनती की जा रही है।