Ola Cabs IPO: ओला कैब्स का भी आने वाला है आईपीओ, 4,168 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा साइज

7 months ago 128355

ऐप बेस्ड कैब सेवाएं देने वाली कंपनी ओला कैब्स जल्दी ही अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है।  खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ओला कैब्स का आईपीओ अगले तीन महीने में लॉन्च हो सकता है और कंपनी अपने पहले पब्लिक ऑफर में 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का प्रयास कर सकती है


इतना बड़ा हो सकता है ओला कैब का आईपीओ

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ओला कैब्स अगले तीन महीने में आईपीओ के जरिए 500 मिलियन डॉलर जुटाने की योजना बना रही है प्राइमरी मार्केट से फंड जुटाने की इस योजना में ओला कैब्स को 5 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन मिल सकती है इसका मतलब हुआ कि ओला कैब्स के प्रस्तावित आईपीओ का साइज 500 मिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी में करीब 4,168 करोड़ रुपये) हो सकता है


इन बैंकों के साथ चल रही है ओला की बात

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओला कैब्स ने अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए तैयारियां शुरू कर दी है इसके लिए ओला कैब्स की पैरेंट कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज की विभिन्न इन्वेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत चल रही है कंपनी अगले दो से तीन सप्ताह में अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए लीड बैंकर को फाइनल कर सकती है ओला की जिन इन्वेस्टमेंट बैंकों से बात चल रही है, उनमें बैंक ऑफ अमेरिका, गोल्डमैन सैश, सिटी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं


2021 में भी हुई थी आईपीओ की तैयारी

कैब कंपनी इससे पहले भी आईपीओ लाने का प्रयास कर चुकी है। ओला ने पहले 2021 में आईपीओ लाने की योजना तैयार की थी उस समय कंपनी की योजना आईपीओ से 8,300 करोड़ रुपये जुटाने की थी हालांकि बाद में कंपनी को आईपीओ की योजना को रद्द करना पड़ा था 2021 में नए जमाने की कई टेक कंपनियों के ताबड़तोड़ आईपीओ आए थे हालांकि बाजार की धारणा खराब होने के चलते उनमें से कइयों का प्रदर्शन फीका हो गया था, जिसके चलते कई अन्य कंपनियां के प्रस्तावित आईपीओ रद्द हो गए थे


ओला इलेक्ट्रिक का प्रस्तावित आईपीओ

अगर ओला कैब्स का आईपीओ फाइनल होता है तो यह समूह की दूसरी कंपनी का आईपीओ हो सकता है इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली ओला इलेक्ट्रिक पहले ही आईपीओ लाने की तैयारी कर चुकी है और उसने बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर दिया है ओला इलेक्ट्रिक ने सेबी के पास दिसंबर 2023 में ड्राफ्ट फाइल किया था और बताया था कि उसकी योजना करीब 7,250 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की है