Travel Destination : ऋषिकेश में यहां मिलता है सिर्फ 50 रुपये में भरपेट खाना और रहना फ्री !

6 months ago 121606

Rishikesh Trip : योग की नगरी ऋषिकेश को भारत का सबसे चर्चित टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है l इस जगह की खासियत है कि आप सस्ते में भी यहां घूमकर अपने घर लौट सकते हैं l वैसे हम आपको यहां की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रहना फ्री है और खाना भी कम रेट पर मिलता है l जानें :-

उत्तराखंड में वैसे, कई हिल स्टेशन और टूरिस्ट डेस्टिनेशन मौजूद हैं, जिनमें से सबसे पॉपुलर ऋषिकेश है l धार्मिक महत्व रखने वाली इस जगह पर फैमिली या दोस्तों के साथ ट्रिप को एंजॉय किया जा सकता है l साथ ही अगर आप ऋषिकेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को एंजॉय करना चाहते हैं, तो आप यहां रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज का हिस्सा भी बन सकते हैं l ऋषिकेश की एक और खासियत है कि यहां पवित्र गंगा नदी बहती है, जिसे किनारे बैठकर भी फैमिली या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया जा सकता है l

क्या आप जानते हैं कि ऋषिकेश ट्रिप के दौरान आप यहां फ्री में स्टे कर सकते हैं और मात्र 30 रुपये में भरपेट खाना भी खा सकते हैं l उत्तराखंड के इस टूरिस्ट प्लेस की ये एक चर्चित जगह है और इस लेख में हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं l कम बजट में ऋषिकेश की यात्रा को एंजॉय करना चाहते हैं, तो आपको इस जगह के बारे में जरूर जानना चाहिए l

 

गीता भवन, ऋषिकेश

ऋषिकेश राम झूला, लक्षमण झूल, तपोवन, नीलकंठ मंदिर समेत कई चर्चित जगहों से घिरा हुआ है l इसे योग नगरी तक पुकारा जाता है l इतना ही नहीं यहां उत्तराखंड के सबसे ज्यादा विदेशी टूरिस्ट देखे जाते हैं जिसका एक बड़ा कारण है योग l वैसे ये धार्मिक नगरी में त्रिवेणी घाट भी मौजूद है जिसकी आरती में शामिल होना बेहद शुभ माना जाता है l बड़ा टूरिस्ट स्पॉट होने के बावजूद आप यहां सस्ते में रह और खा सकते हैं l यहां हम बात कर रहे हैं गीता भवन की जहां रहना और खाना बेहद सस्ता है l

ये एक स्वर्गाश्रम जिसे आजादी से पहले स्थापित किया गया था l यहां करीब 1000 कमरे उपलब्ध हैं l जो लोग फैमिली के साथ आते हैं उन्हें कमरा मिल जाता है जबकि सिंगल आने वालों के रुकने के लिए हॉल में सुविधा की गई है l

 

50 रुपये में खानपान !

गीता भवन के अंदर ही भोजनालय या मिठाई की दुकान हैं l इन पर आपको 50 रुपये में अच्छा और शुद्ध शाकाहारी भोजन मिल जाएगा l वैसे यहां स्टे करने के लिए आप पहले ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या फिर आप यहां जाकर भी कमरे के लिए रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर सकते हैं l रजिस्ट्रेशन के दौरान हर मेंबर का आईडी प्रूफ यहां चाहिए होता है l वैसे यहां पूरे साल भीड़ लगी रहती है l प्रबंधन सत्संग कार्यक्रम आयोजित करता है जिसके लिए गर्मी का समय सबसे अच्छा माना जाता है l

 

ऋषिकेश में क्या-क्या है खास

गंगा घाट के अलावा ऋषिकेश में कई मंदिर और टूरिस्ट स्पॉट भी मशहूर हैं l जो लोग रीडिंग का शौक रखते हैं उन्हें यहां धार्मिक और आयुर्वेद से जुड़ी किताबें मिल जाएंगी l माना जाता है कि यहां आयुर्वेद विभाग भी है और यहां देसी दवाएं भी बनाए जाती हैं l

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर महा आरती होती है और इसका हिस्सा बनने के लिए पूरे देश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं l वैसे परमार्थ निकेतन की गंगा आरती का हिस्सा बनना भी बहुत अच्छा माना जाता है l

मंदिर, घाट, आश्रमों वाले ऋषिकेश में सदाबहार जंगल भी हैं और यहां का शांत माहौल पल भर में दीवाना बना देता है l अगर आप वाइल्ड लाइफ लवर हैं तो यहां स्थित राजाजी नेशनल पार्क को एक्सप्लोर कर सकते हैं l उत्तराखंड में चर्चित टाइगर रिजर्व में राजाजी का नाम भी शामिल है l