एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 74 फ्लाइट्स कर दी कैंसिल, चालक दलों के सदस्यों की कमी बताई वजह

4 months ago 92936

एयर इंडिया एक्सप्रेस का संकट जारी है। चालक दलों के मेंबर्स की कमी के चलते एयरलाइन ने गुरुवार को भी 74 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। इससे पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इससे पहले बुधवार को भी एयरलाइन ने करीब 80 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी थी। इस बीच एयर इंडिया इन व्यवधानों को कम करने के लिए एआई एक्सप्रेस के रूट पर 20 फ्लाइट ऑपरेट करेगी, ताकि पैसेंजर्स को कुछ राहत मिल सके।

एयरलाइन के पायलट सहित केबिन क्रू स्टाफ का विवाद जारी है। इसी वजह से एयरलाइन की उड़ानें लगातार बाधित हैं। फ्लाइट्स या तोे कैंसिल हो रही हैं या देरी से जा रही हैं। एयरलाइन ने 30 स्टाफ को नौकरी से भी निकाल दिया है।


अपडेट ...