राजस्थान की राजधानी जयपुर में तेंदुए का खौफ देखने को मिला। मंगलवार सुबह तेंदुआ एक फैक्ट्री में घुस गया। तेंदुए ने वहां एक कर्मचारी को घायल कर दिया। इसके बाद वह एक घर में घुस गया। तेंदुआ देखकर घर में रह रही मां और उसकी दो बेटियां घबरा गई। वन विभाग की टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित झालाना लेपर्ड सफारी में से निकल कर एक तेंदुआ मंगलवार को पहले औधोगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में पहुंचा और फिर रिहायशी इलाके के एक घर में घुस गया।
दहशत में रहा परिवार
तेंदुए को देखकर घर में मौजूद मां और उसकी दो बेटियां डर गए। उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मियों ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर वापस लेपर्ड सफारी क्षेत्र में छोड़ दिया।
पहले फैक्ट्री में घुसा तेंदुआ
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह तेंदुआ सबसे पहले झालाना औधोगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में घुस गया। तेंदुए ने यहां एक मजदूर पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद तेंदुआ एक घर में पहुंचा जहां एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ मौजूद थी। तेंदुए को अचानक घर में देखकर मां-बेटियां घबरा गई और खुद को कमरे में बंद कर लिया।
इस बीच फैक्ट्री मालिक और महिला के पति की सूचना पर वन एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया। करीब दो घंटे तक एक कमरे में बंद रहने के बाद मां और बेटियों को वनकर्मियों ने बाहर निकाला।